एडोब फोटोशॉप का कोर्स बापू ग्राफिक्स से क्यों करें | Learn Adobe Photoshop Course In Hindi

बापू ग्राफिक्स से एडोब फोटोशॉप कोर्स क्यों सीखें

अपने COURSE की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें

एडोब फोटोशॉप क्या है | Bapu Graphics से Adobe Photoshop क्यों सीखें

देखिए एडोब फोटोशॉप एक बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर है इसमें कई सारे कामों को किया जा सकता है हर मीडिया से संबंधित कार्य इसमें किए जा सकते हैं, बापू ग्राफिक्स का मानना है कि आप कोई भी एक सॉफ्टवेयर करें उसको पूरा अच्छे से करें, उस सॉफ्टवेयर में भी ऐसी चीज ना हो आपको पता ना हो, कोई भी ऐसा काम ना हो जो ना कर सकते हो, कोई भी ऐसी कमांड या टूल ना हो इसके बारे में आपको पता ना हो, आपको हर चीज की जानकारी प्रैक्टिकल तरीके से होनी चाहिए ।

एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में आप प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन मीडिया, या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कोई भी कार्य कर सकते हैं ।

और इस सॉफ्टवेयर को अच्छे से जानने के लिए आपको एक्सपीरियंस टीचर की जरूरत है, और वह भी कम से कम 15 साल के एक्सपीरियंस टीचर की जरूरत है, और इस सॉफ्टवेयर को सीखने के लिए आपको रोज इसमें प्रैक्टिकल काम करना होगा जो बापू ग्राफिक्स आपको उपलब्ध कराता है,


एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को सीखने में मेहनत लगती है और वह मेहनत रंग लाती है बापू ग्राफिक्स आपको करना और इसमें हर तरह का काम करना सिखाता है

सभी टॉपिक्स, और सभी कार्य एक दम पर्फेक्ट तरीके से और क्रिएटिविटी के साथ परिपक्व होने चाहिए
बापू ग्राफिक्स आपको पिछले 21 साल से यह सॉफ्टवेयर सिखा रहा है जिसमें एक्सपीरियंस टीचर ट्रेनिंग दे रहे हैं, और आपकी एक एक गलती पर आपको अच्छे से समझा कर ठीक करवा रहे हैं, यहां की ट्रेनिंग, यहां का एक्सपीरियंस, और यहां जो मेहनत करवाई जाती, है वह आगे चलकर आपके कैरियर में पूर्ण योगदान देती है ।

बापू ग्राफिक्स का 500 से ज्यादा कंपनियों के साथ टाईअप है जिसमें वह नौकरी लगवा देते हैं, तो अगर आपने एडोब फोटोशॉप को कैरियर के लिए अच्छे से सीखना है तो निसंदेह आपको बापू ग्राफिक से ही सीखना है ।

जहां कोर्स के बाद जॉब व प्लेसमेंट दी जाती है और आपको इतना परफेक्ट बना दिया जाता है कि आपका कैरियर आगे बढ़ता चला जाता है और अच्छे पैकेज से आप की शुरुआत होती है।

फोटोशॉप को सीखने में समय जरूर लगता है पर इस को बारीकी से सीखने पर ही फायदा है, जब तक आप किसी सॉफ्टवेयर की बारीकी नहीं समझेंगे उसको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक नहीं करेंगे तब तक वह सॉफ्टवेयर आपको समझ नहीं आने वाला और आप उसमें अटकते रहेंगे, तो बापू ग्राफिक्स की सलाह से इसको अच्छे से करिए, समझ कर करिए, और रोज दिए कार्य को पूरी मेहनत से करिए तो आपकी मेहनत और ग्राफिक्स की मेहनत जरूर रंग लाएगी ।

बापू ग्राफिक्स में पिछले 21 साल में 10,000 से भी ज्यादा बच्चों का फोटोशॉप कोर्स में कैरियर बना दिया है, बापू ग्राफिक्स का यह ट्रेनिंग देने का तरीका है, एक्सपीरियंस है, जो यह संभव कर सकता है।

आप किसी भी समय बापू ग्राफिक्स में संपर्क कर सकते हैं डेमो क्लास बुक कर सकते हैं और उसके बाद आप निर्णय ले सकते हैं और इस कोर्स को जल्दी से जल्दी शुरू करके जो एक बेहद जरूरी कोर्स है उसे अपने कैरियर का हिस्सा बना सकते हैं।

[contact-form-7 id=”85″ title=”Get It Now”]

Contact Information
Address: 263, First Floor
Pocket H-17, Sector 7
Rohini, Delhi – 110085
Near Rohini West Metro Station
Opposite Metro Pillar No. 425
Email:contactbapugraphics@gmail.com
bapugraphicsindia@gmail.com Mobile: 9891222738  
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Reddit
WhatsApp

फ्री डेमो क्लास बुक करें

Expect a Call Back Shortly