Adobe Photoshop

Adobe Photoshop Course In Hindi
Adobe Photoshop में सीखने के लिए क्या क्या है ?
- Adobe Photoshop में Print Media , Web Media , Electronic Media से जुड़े काम सीख सकते हैं |
- Image Editing का काम भी बड़े सरल तरीके से और Advance Tools के ज़रिये सीखा जा सकता है |
- किसी भी प्रकार का Design और Special Effects तैयार किया जा सकते हैं |
- Digital और Matte Painting से जुड़े काम भी सीखे जा सकते हैं |
- Product Cover Designing भी इसमें की जा सकती हैं |
- Video Editing व Animation से जुड़े कामों के लिए भी Photoshop की मदद ली जाती है |
- Digital Marketing से जुड़े Banner Ad , Display Ad भी Photoshop से तैयार होते हैं |
Adobe Photoshop में Multimedia से जुड़े सभी कार्यों की शुरवात होती है , यह भी कह सकते हैं की Adobe Photoshop :- Design , Animation , Editing , से जुड़े सभी कार्यों की नीव रखता है | अगर आप मल्टीमीडिया के क्षेत्र में जा रहे हैं तो नीव मज़बूत बनानी पड़ेगी | कुछ बड़ा सोचा है Multimedia में तो Adobe Photoshop को मज़बूती से सीखना ही पडेगा , इसकी बारीकियों को जितना बढ़िया से समझ लें उतना बेहतर है | इस विषय की पूरी जानकारी के लिए एक बार Bapu Graphics Center पर ज़रूर आएं और इसको पूरी गहराई से समझें |
Adobe Photoshop में क्या सीखना है
डिजाइनिंग का सबसे बड़ा और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है । इसमें हर तरह के ग्राफिक डिजाइन का काम होता है चाहे आप किसी भी मीडिया से जुड़े डिजाइन बनाना चाहे आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से बना सकते हैं। फोटोग्राफर , आर्टिस्ट इस तरह के डिजाइनिंग से जुड़े हुए किसी भी कैरियर के लिए यह सॉफ्टवेयर बड़ा वरदान है। अगर आपको यह सॉफ्टवेयर अच्छी तरह आता है और इस क्यों आप अच्छे से जानते हैं तो आपकी जॉब आसानी से लग जाती है। सॉफ्टवेयर के टूल्स के साथ-साथ सॉफ्टवेयर की गहराई उसमें काम करने की समझ जैसे कि रंग चुनने हैं किस तरह लिखाई लिखनी है क्या इसके टूल्स की हेल्प से अपने माइंड को क्रिएटिव करना है नए से नया डिजाइन मार्केट में पेश कर सकें।
यह सॉफ्टवेयर दिमाग में जो भी क्रिएटिव आता है उसको आसानी से क्रिएट करने की क्षमता रखता है। इसको सीखना और अच्छी तरह से सीखने में बहुत अंतर है। किसी भी सॉफ्टवेयर को जवाब सीखते हैं तो सीखे कि उसमें किसी भी तरह का काम आप कर सकें। काम करने में आपकी स्पीड, आपका ढंग और आपकी समझ इस सॉफ्टवेयर को जानने के लिए बहुत जरूरी है।
अगर आप इस सॉफ्टवेयर में एक घंटा भी सीखते हैं तो आप 50 तरह के काम कर सकते हैं । वो काम जैसे जैसे आप करते हैं वैसे वैसे इस सॉफ्टवेयर में आपकी काम करने की क्षमता बढ़ती है। किसी बढ़िया ट्रेनर के अंदर ही आप इसको जान सकते हैं।
इस सॉफ्टवेयर में आप तरह-तरह के आकार से अलग-अलग रंगों के और विभिन्न तरीके से अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकते हैं। अगर आप मल्टीमीडिया में अपना कैरियर देख रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर सीखना अनिवार्य है मतलब जरूरी है।
किसी मोबाइल के लिए टीवी के लिए या फिर कोई कार्टून एनीमेशन के लिए या किसी प्रिंट मीडिया के लिए यानी किसी भी मीडिया के लिए कोई भी काम करना है तो फोटोशॉप का आना बेहद जरूरी है।
अगर आप यह सॉफ्टवेयर सही जगह से सही तरीके से और सही प्रोफेशनल से सीखते हैं तो आपको मल्टीमीडिया में कोई परेशानी नहीं आने वाली है आप मल्टीमीडिया में अपना कैरियर सरलता से बना सकते हैं और आगे जितने भी सॉफ्टवेयर सीखेंगे वह सब आपके लिए आसान हो जाएंगे अगर आपको फोटोशॉप अच्छी तरह से आता है।
इस सॉफ्टवेयर को अच्छी तरह से जानने के लिए आप एक बार बापू ग्राफिक्स जरूर आएं जहां पर आपको इस सॉफ्टवेयर की जानकारी मुफ्त में दी जाएगी और जितना आप जानना चाहते हैं उतना आपको बताया जाएगा । इस सॉफ्टवेयर की हर तरह की समस्या का समाधान किया जाएगा।
एडोब फोटोशॉप आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी सीख सकते हैं जैसे अगर आप एक फोटोग्राफर हैं तो आप इसे एक फोटोग्राफर के तौर पर ही सीखे। कोई आर्टिस्ट्स है तो आप इसको ड्राइंग और कलरिंग के तरीके से ही सीखे । अगर आप वेब डिजाइनर हैं तो आप इसे वेबसाइट बनाने के लिए सीखें । इस तरह फोटोशॉप को अलग-अलग तरीके से सीख सकते हैं । बापू ग्राफिक्स में आप को अलग-अलग तरह के फोटोशॉप के 25 से भी ज्यादा कोर्स मिलेंगे, जिसे आप की आवश्यकता के अनुसार ही आपको सुझाव दिया जाएगा कि आप के लिए कौन सा कोर्स बेहतर है। सारे सुझाव के बाद और सारी सलाह के बाद ही आप किसी कोर्स को चुन कर, कर सकते हैं।
Course Features
- Lectures 70
- Quizzes 1
- Duration 50 hours
- Skill level All levels
- Language English
- Students 9
- Assessments Yes
Shapes and Path
Selections in Photoshop
Layer Types in Photoshop
Gradients in Photoshop
Transformation
Text in Photoshop
Brushes in Adobe Photoshop
Image and Canvas Size
Masking
Editable Brushes
Basics of Layers
Advance Layer Techniques
Image Adjustments
Advance Image Techniques
Layer Styles
Variable and Apply Data
Actions with Applications
Preferences in Details
Automation in Photoshop
Animations in Photoshop
3D in Photoshop
Blending Modes
Filter Advance Techniques