Graphic Design Course In Hindi
एक तस्वीर एक हजार से अधिक शब्दों को बयां करती हे ।” हम दिल्ली के एक Graphic Design संस्थान Bapu Graphic में आपको ऐसी तस्वीरें बनाना सिखाएंगे, जिनकी कीमत आपके द्वारा देखे गए एक हजार से अधिक चित्रों के लायक है। ग्राफिक डिज़ाइन, लोगो को एक मैसेज देने के लिए विज़ुअल एलिमेंट के रूप में काम आता है । ग्राफिक डिजाइन को “Visual Communications” कहा जाता है, जो इनफॉर्मेशन देने के लिए बुक्स डिज़ाइन, ऐड्वर्टाइज़्मेंट, लोगो या वेब साइट के अपने फंक्शन पर ज़ोर देता है।
Bapu Graphic के साथ एक Graphic Design Hindi पाठ्यक्रम आपके रचनात्मक विचारों को उजागर करता है और उन्हें इतना सुंदर बनाता है कि हर कोई चकित हो जाएगा। हमारी विशेषज्ञता के साथ Adobe Photoshop, Adobe Illustrator, Adobe Indesign और CorelDraw जैसे शक्तिशाली उपकरण और सॉफ़्टवेयर पैकेज ग्राफिक डिज़ाइनिंग की कलात्मक दुनिया में चमत्कार बनाने में सक्षम होंगे।
बापू ग्राफिक्स में, 17 से अधिक वर्षों से विभिन्न स्तरों जैसे Graphic Design कोर्स की पेशकश करते हैं, जैसे कि आपकी आवश्यकताओं के अनुसार ADVANCED, SHORT TERM and SPECIAL आदि |
Graphic Design कोर्स के सॉफ्टवर्स
Special Features Of Graphic Design Course In Hindi
Practical Training
हम practical ट्रेनिंग ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते है, ताकि छात्र को पूरी तरह से समझ में आ जाये।
Special Notebook For Each Software
हर software के लिए नोट बुक दिया जाता है, उसमे आप सीखे commands को उसकी जगह note कर सकते है।
Individual Training
छात्र को अकेले सिखाया जाता को Batch नहीं सिखाया जाता है. ताकि छात्र को सिखने में कोई परेशानी न आये
Quiz & Skill Testing
नियमित समय पर छात्रों का skill test लिया जाता है , quiz के रूप में।
Best Course Curriculum
हम डिजाइनिंग के साथ साथ उस डिज़ाइन को print media और web में कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी समझ देते हे।
100% Job After Course
हमारा 500 से ऊपर कंपनी के साथ जुड़ाव है , सीखे हुए छात्रों को job दिलाने के लिए।
Career Opportunities After Course
Creative Director
Art Directer
Graphic Designer
Design Project Manager
Visualizer
Layout Artis
Packaging Design Expert
DTP Operator
क्या आप ग्राफिक डिजाइनिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं
मल्टीमीडिया एक बहुत बड़ा कैरियर है। जिसके अंदर सभी ग्राफिक्स ऑडियो और वीडियो समा जाता है क्योंकि मल्टी का मतलब ही अनेक है तो अनेक तरह के काम जो हर तरह के मीडिया से जुड़े हुए हैं वह सब मल्टीमीडिया के अंदर ही समा जाते हैं और अगर आपको इस बड़े कैरियर को या इसके बड़े स्कोप की तरफ अग्रसर होना है। तो आपकी नींव का मज़बूत होना जरूरी है।
और मल्टीमीडिया की नींव है ग्राफिक डिजाइनिंग। आज आप किसी भी मल्टीमीडिया फील्ड में जाते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग की एक अहम भूमिका होती है जिसके बिना कैरियर में हम कमी महसूस होती रहती है बेशक आप छपाई के काम के लिए काम करें, या फिर ऑनलाइन से जुड़ा वेबसाइट बनाने का काम हो, उसको डेवलप करने का काम हो या फिर वेबसाइट की मार्केटिंग से जुड़ा काम हो , या आपने टीवी से जुड़ा कोई एनिमेशन का काम करना हो किसी कार्टून डिजाइनिंग का काम करना हो या 3-डी से संबंधित कोई काम हो , आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का आना बहुत जरूरी है।
अगर आपने कुछ एनीमेशन करना है तो वह कुछ क्या होगा, वह कोई ग्राफिक्स ही होगा जिसे आपने एनिमेशन करना होगा आपको ग्राफिक्स ही नहीं बनाना आया तो एनिमेशन कैसे करेंगे अगर उस एनीमेशन में कुछ बललाव करने हैं तो उस ग्राफिक्स के अंदर ही चेंज करने होंगे ग्राफिक डिजाइनिंग का एनिमेशन के अंदर बहुत बड़ा महत्व है, और इस पर ज्यादा मजबूती से काम करने की जरूरत है अच्छी तरह सीखने की जरूरत है। इसमें पारंगत होने पर ही आपका कैरियर उच्च स्तर पर बनेगा।
ग्राफिक डिजाइनिंग में सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कुछ नया बनाने का ढंग भी सीखना जरूरी है। और जिस मीडिया के लिए भी आप तैयार हो रहे हैं, उस मीडिया से संबंधित जानकारी जो ग्राफिक्स बनाते टाइम ध्यान में रखनी है उसका आना भी बहुत जरूरी है।
प्रिंट मीडिया के लिए ग्राफिक्स बना रहे हैं तो आपको प्रिंटिंग की नॉलेज का होना बहुत जरूरी है, कैसे छपाई होती है क्या क्या और किस तरह के कागज इस्तेमाल में लाए जाते हैं, किस तरह की सीआई जरूरत में लेकर आई जाती है और कैसे इन सब की मिलावट से प्रिंटिंग होती है इसी तरह आप किसी वेबसाइट के लिए ग्राफ़िक बनाना चाह रहे हैं तो आपको पूरी ऑनलाइन वेब टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी जरूरी है ।
एनिमेशन के लिए, मोबाइल के लिए, या टीवी के लिए आप कोई भी ग्राफिक बना रहे हैं तो इन सब मीडिया से संबंधित जानकारी का होना जरूरी है।
जब भी कहीं ग्राफिक डिजाइन का कोर्स करें उस कोर्स में यह देखें की हर तरह के मीडिया की जानकारी दी जा रही है या नहीं और ग्राफिक डिजाइन पर कितना समय दे रहे हैं क्या ड्यूरेशन है ग्राफिक डिजाइनिंग की और उसमें क्या-क्या चीजें सिखा रहे हैं क्या वह इंस्टिट्यूट ग्राफिक्स पर जोर दे रहा है या नहीं या सीधा वह एनिमेशन या वेब पर छलांग लगा रहा है।
सिखाने वाले का अनुभव कम से कम 12-15 साल का है या नहीं और उन्होंने किस तरह के प्रोजेक्टस पर काम किया हुआ है। और कभी भी कोर्स को करने से पहले उसको समझ लेना बहुत जरूरी है , और विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप मेरे नंबर पर कभी भी मुझे संपर्क कर सकते हैं।
Duration Of Graphic Design Course
Duration | Months | Hours | Day |
Fast Track | 4 Months | 3 Hours | Mon to Sat |
Weekday Track | 8 Months | 2 Hours | Mon to Fri |
Alternate Track | 8 Months | 3 Hours | MWF/TTS |
Weekend Track | 8 Months | 4 Hours | Sat & Sun |
Placements
Ritika Arora
Certified Graphics Designer
Placed at – HCL
Salary Package – 4.0 Lakhs P.A. CTC
Purnima Jain
Certified Graphics Designer
Placed at – Adaan
Salary Package – 4.5 Lakhs P.A. CTC
Satish Kumar
Certified Graphics Designer
Placed at – Athens Labs Ltd.
Salary Package – 2.8 Lakhs P.A. CTC
Dev Rawat
Certified Graphics Designer
Placed at – Aptra
Salary Package – 3.2 Lakhs P.A. CTC