Corel Draw Course In Hindi
आइए जानिए corel draw के बारे में हिंदी में | Corel Draw Software Designing Software है | यह लगभग हर Media के लिए design करता है , जैसे Print Media या Web Media पर फिर भी Print MEdia की Industry में ज़्यादा मशहूर है यह Software | Market में जितनी भी Printing होती है वह सब Print होने से पहले Corel Draw में Design होता है | Poster Designing , Catalog Designing, Book Cover Designing , डिब्बे की Designing (Product Cover Designing ), CD Design , बैनर बनाना , लोगो बनाना, calendar की designing करना, कहने का मतलब है जो भी PRINT होता है पहले Corel Draw मैं ही डिज़ाइन होता है इसलिए इसकी market में बहुत ज़्यादा Demand रहती है | जिसको Corel Draw आता है उसके लिए Market में बहुत काम है |
Corel Draw कहाँ से सीखें ?
इस प्रशन का जवाब मिल जाये तो सिखने वालों की समस्या का समाधान हो जाए क्योंकि Course को सिखाने के लिए आज बहुत से Institute हैं, और सीखने वाला सही निर्णय कैसे लें की कहाँ से सीखना चाहिए Corel Draw जैसा Software |आज हर सीखने वाला Institute से Course की FEES (शुल्क) और Duration (अवधि) पूछता है और फैंसला ले लेता है , परन्तु कैसे ? किन विशेष बातों पर ध्यान देना चाहिए ?
Quality Training को लेकर पूछताछ करें |
Google पर Reviews Check करें |
पढ़ाने वाले अध्यापकों का अनुभव देखें |
अध्यापक (Trainers ) किन Projects से जुड़े हैं , उस पर गौर करें |
Placement की वास्तविकता को जाने |
वहां पर कोर्स कर रहे Students से admission लेने से पहले ज़रूर मिले और अध्यन करें की वह अभी तक सीखकर क्या कर चूका है |