How to Learn Graphic Design In Hindi – Graphics Design कोर्स को कैसे सीखा जाता है? : Graphics Design स्किल है जिसको आप एक कला कह सकते हैं यह पूरा का पूरा प्रैक्टिकल कोर्स है इसमें आपको लगातार डिजाइन बनाने की प्रैक्टिस करते रेहनी पड़ती है।
Qualification Requirement For Graphic Design In Hindi
ग्राफ़िक डिज़ाइन सिखने के लिए आपके अंदर कोनसे गुण होने चाहिए।
Learn Graphic Design In Hindi: Graphics Design एक कला है यानी एक स्किल है । जिस तरह गिटार बजाना, या क्रिकेट खेलना, गाड़ी चलाना एक कला है उसी तरह ग्राफिक्स डिजाइन भी एक कला है। किसी भी कला के लिए कोई भी क्वालीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है.
इसका मतलब अगर कोई आर्टिस्ट बनना चाहता है या क्रिकेट प्लेयर बनना चाहता है तो कोई उससे यह नहीं पूछता कि आपकी Qualification क्या है? हर कोई उसकी कला से उस व्यक्ति को पहचानता है। इसी तरह Graphic Designing भी एक कला है जिस के लिए कोई मिनिमम क्वालीफिकेशन नहीं है।
आपका पोर्टफोलियो, आपकी Creativity, आपकी गुणवत्ता यही सब पहचान है डिजाइनर की। जिसमें यह सारी खूबियां है, कंपनी नौकरी देने को या उससे फ्रीलांस काम कराने को तैयार है। अगर आपकी English ठीक नहीं या कैलकुलेशंस वीक है तो भी आप अपना कैरियर इसमें बना सकते हैं।
आज हर कंपनी Skills की कदर करती है, और हर कंपनी को एक अच्छा Skilled Graphics Designer चाहिए होता है। आप Bapu Graphics में आकर स्किल्स का आंकलन कर के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. और यदि आप की स्किल्स अच्छी हैं तो आपके लिए ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स बहुत ही अच्छा विकल्प है।
प्रैक्टिकल वर्क, प्रैक्टिकल असाइनमेंट्स, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल एक्सरसाइज आपको इस कोर्स में एक अच्छा कैरियर बनाने में मदद करती है यह सब आप Bapu Graphics में प्रैक्टिस करते हैं और एक कंपनी में अच्छी सैलरी के साथ Graphic Designer बनते हैं.
How to Learn Graphic Design In Hindi
यह कोर्स सिर्फ इंस्टीट्यूट में क्लासेस लेने से नहीं परंतु प्रैक्टिकल काम करने से आता है। आपको इंस्टीट्यूट में रोज क्लास नहीं लेनी है परंतु क्लास के बाद जो काम मिलता है उसको जरूरी करना है।
प्रैक्टिस – Why Practise is Important?
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग जरुरी हे – Practical Training Is Important
नौकरी – Job After Graphic Design Course In Hindi
अधिक जानकारी – More Information
Contact Information | Email:contactbapugraphics@gmail.com Mobile: 9891222738
|