What is Adobe Illustrator and Why you should Learn? In Hindi

about adobe illustrator in hindi

अपने COURSE की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें

About Adobe Illustrator, & Why you should Learn? In Hindi: एडोबी इलस्ट्रेटर क्या है? और इसे क्यों सीखे ? पूरी जानकारी हिंदी में. Adobe Illustrator एक वेक्टर ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर है, जिसे Adobe कंपनी ने वनाया है. शुरू में एडोबी इलस्ट्रेटर मूल रूप से Apple Macintosh के लिए डेवेलोप किया गया था, Adobe Illustrator 1985 में पहली वार शुरू हुआ। Adobe Creative Cloud के साथ Illustrator CC जारी किया गया।  Illustrator CC 2019, अक्टूबर 2018 में जारी किया गया था. और यह इस सॉफ्टवेयर का 23 वीं version है। एडोब इलस्ट्रेटर को PC Magazine द्वारा 2018 में सर्वश्रेष्ठ वेक्टर ग्राफिक्स एडिटिंग प्रोग्राम के रूप में चुना गया है । 

Adobe Illustrator किस काम में आता है?

FOR LOGO – कोई लोगो बनाने के लिए

Illustrator एक डिज़ाइन प्रोग्राम है जिसका उपयोग आप लोगो को Design करने के लिए कर सकते है। न केवल इलस्ट्रेटर आपको पूरी तरह से Custom लोगो डिज़ाइन बनाने की अनुमति देता है, बल्कि साथ ही इलस्ट्रेटर आपके logo को एक वेक्टर ग्राफिक के रूप में बनाएगा। एक वेक्टर ग्राफिक छवि को आप अपने मन मुताविक बड़े या छोटे आकार में बदल सकते हैं।

 

 

BUSINESS CARDS – बिज़नेस कार्ड के लिए

business card making illustratorक्योंकि इलस्ट्रेटर Print Graphics के लिए बहुत अच्छा है, इस सॉफ्टवेयर में Business Card बनाना एक आसान काम है ! इसके अलावा आप उन्हें किसी भी आकार या आकार में बना सकते हैं जिसे आप कभी भी उन्हें चाहे।

 

 

ADVERTISING POSTERS – बिज्ञापन के पोस्टर वनाने के लिए

advertisement posterयदि आपका एक स्थानीय व्यवसाय हैं, तो पोस्टर वनाके आगामी घटनाओं, प्रचार या घोषणा कर सकते है।  जिनके बारे में आपके Customers को पता होना चाहिए। उन्हें Illustrator में डिज़ाइन करें, उन्हें एक स्थानीय Print की दुकान पर प्रिंट करवा ले, और उन्हें शहर के चारों ओर लगादे।

 

 

SOCIAL MEDIA GRAPHICS & BANNER – सोशल मीडिया के लिए

social media banner illustratorन केवल Print Graphics के लिए इलस्ट्रेटर महान है, बल्कि यह Web Graphics बनाने के लिए भी बहुत अच्छा है. इसलिए, हम ज्यादातर अपने सभी सोशल मीडिया ग्राफिक्स इलस्ट्रेटर में बनाते है।

आप सोशल मीडिया बैनर बनाने के लिए इलस्ट्रेटर का उपयोग कर सकते हैं, जो आपके सभी सोशल मीडिया accounts में काफी अच्छा और सुन्दर दिखेगा। 

 

INFOGRAPHICS – इन्फोग्राफिक वनाने के लिए

infographic illustrator hindiचित्र जानकारी को लिखित सामग्री की तुलना में तेजी से समझा जा सकता है. इसलिए यदि आप अपने व्यवसाय के लिए Infographics नहीं बना रहे हैं, तो आपको वनाना चाहिए! आपके दर्शक को आकर्षित करने के लिए.

 

 

 

BLOG POST TEMPLATES – ब्लॉग के फीचर इमेज बनाने के लिए

blog tamplate designएडोबी इलस्ट्रेटर पे Blog एबं Website के टेम्पलेट फीचर इमेज को वनाना बहुत आसान है। और इससे आपका समय भी काफी बचेगा। आप देख सकते हे की हम भी अपने ब्लोग्स के images को इलस्ट्रेटर में ही वनाते है। इस ब्लॉग पोस्ट के फीचर इमेज को देखे, यह एक अच्छा उदहारण है।

 

 

BROCHURES – ब्रोशर डेसिंग

Brochure डिज़ाbrochure designइन करने के लिए इलस्ट्रेटर हमारी पहली पसंद है। आप इसमें एक बहुत ही आकर्षक Brochure डिज़ाइन बना सकते है, जो सबको देखते ही अच्छा लग जाये।

 

 

 

T-SHIRTS – टीशर्ट डिज़ाइन करने के लिए

tshirt design illustratorइलस्ट्रेटर का इस्तेमाल करके आप एक अच्छा खासा T-Shirt का डिज़ाइन वना सकते है. और आजकल जो बाजार में प्रिंटेड टी-शर्ट बिकते है, बो सारे इलस्ट्रेटर या करेल ड्रा पे बने होते है।

 

 

 

CARTOON CREATION – कार्टून बनाने के लिए

cartoon design illustratorआप एक कार्टून की तस्बीर बड़ी आसानी से इलस्ट्रेटर में बना सकते है।  फिर बाद में उसको Adobe Flash नाम के सॉफ्टवेयर में एनिमेट भी कर सकते है। अगर आपका इंटरेस्ट Cartoon वनाने में हे तो इलस्ट्रेटर सीखना जरुरी है।

 

 

EMAIL SIGNATURES – ईमेल दस्तखर

email signature illustratorअगर आपको Gmail खाते में एक ब्रांडेड ईमेल हस्ताक्षर का होना पसंद है, तो आप उसे भी वना सकते है Illustrator में।  यानी अब हर बार जब मैं किसी Client या ब्लॉग रीडर को ईमेल भेजते है , तो आपके हस्ताक्षर पर क्लिक कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट या Social Media Accounts पर जा सकते हैं.

 

 

PRINTABLES – कोई भी प्रिंट होने का काम

printable illustrator hindiआप इलस्ट्रेटर से कोई भी Print होने वाली चीज बना सकते है।  जैसे की शादी का कार्ड , कोई भी बिज्ञापन, किसी प्रोडक्ट बॉक्स का डिज़ाइन इत्यादि।

 

 

 

और भी बहुत कुछ बना सकते है आप इसके मदद से, अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।

Adobe Illustrator क्यों सीखें? – Why Learn Illustrator?

दस कारण Adobe Illustrator सीखने के…

  1. विष्व भर में सब से बड़ा और सबसे ज़्यादा options वाला एमात्र vector designing software.
  2. Adobe company के होने का सबसे बड़ा फायदा.
  3. वेब मीडिया, प्रिंट मीडिया और मोबाइल व टीवी स्क्रीन पर मतलब किसी भी media के लिए design बनाने में सक्षम.
  4. ऑनलाइन मीडिया में vector files purchase करने पर illustrator files मिलना.
  5. सब तरह के files format Ka support मिलना.
  6. Light weight files बनाना.
  7. सबसे ज़्यादा creative tools Ka होना.
  8. 3D design और बेस्ट infographics tool.
  9. बहुत ही fast tools और बहुत सारे Shortcuts के कारण और भी तेज़ तरार होना.
  10. बेस्ट output and support.

में सीखना चाहता हु 

अब अगर आप Adobe Illustrator सीखना चाहते हे तो हम हमसे सिख सकते है।  Bapu Graphics दिल्ली का एक प्रसिद्ध वेब और ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रशिक्षण संसथान है। हम पिछले 17 बर्षो से सीखा रहे हे यानी इस फील्ड में हमारा 17 सालो का अनुभव है।  और कोर्स करने के बाद अगर कोई जॉब करना चाहे तो, हमारा 500 अधिक कम्पनीज के साथ tie-up है इसलिए जॉब पाने में भी कई परेशानी नहीं होगी।

अगर आप इस फील्ड में अपनी करियर बनाना चाहते है तो आज ही हमसे संपर्क करे।  कोर्स करना और न करना आपके ऊपर है पर आप हमसे मिले जरूर मुफ्त सलाह के लिए। कोर्स करने के लिए आप निचे दिए गए फॉर्म को भर दे, तो हम आपसे contact कर लेंगे। या आप निचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हे या दिए गए पते (address) में आकर हमसे सीधा मिल सकते है।

[contact-form-7 id=”85″ title=”Get It Now”]

Contact Information
Address: 263, First Floor
Pocket H-17, Sector 7
Rohini, Delhi – 110085
Near Rohini West Metro Station
Opposite Metro Pillar No. 425

Email:contactbapugraphics@gmail.com
bapugraphicsindia@gmail.com

Mobile: 9891222738

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Reddit
WhatsApp

फ्री डेमो क्लास बुक करें

Expect a Call Back Shortly