Video Editing के वारे में हिंदी में जाने। आज में आप सबको बताऊंगा की Video Editing क्या है? और कैसे आप इस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते है. इस Field के वारे में जानने के लिए पहले आप सबको पता होना चाहिए की:
वीडियो एडिटिंग क्या है | What Is Video Editing In Hindi
वीडियो एडिटिंग एक Record किये गए Video में सुधार करने को कहते है। आप Cinema और TV में जितने भी आप Video Clip देखते हो, उन सबको काफी ज्यादा ही Edit किया जाता है. कोई भी वीडियो बिना Editing के सिनेमा, टीवी, या Online Publish नहीं किया जाता. किसीको कम और किसीको ज्यादा पर Edit सबको किया जाता है.
जितने भी Science Fiction Movies बनते है, व पूरी तरह से VFX और Editing पे निर्भर होती है. एक लाइन में कहा जाये तो, TV में दिखाए जाने वाले बिज्ञापन से लेकर Cinema Hall में देखे जाने वाले Movie सब Editing पे निर्भर है.
एक Video Editor का करियर चुनोतियो से भरा होता है. कैमरा से Record किये गए आम Videos को प्रभावशाली तरीके से परदे में पेश करना होता है. अगर आप में धीरज और Creativity है तो आप एक बहुत अच्छा Video Editor बन सकते है.
Video Editing के लिए कोनसे सॉफ्टवेयर सिखने पड़ते है?
अब आपके मैं में यह जिज्ञासा होगी की वीडियो एडिटर बनने के लिए क्या क्या सीखना पड़ता है ? इसका जबाब आपको काफी विस्तार में मिलेगा। इन Software को मेने दो श्रेणी में बाटा है एक हे Editing Software और दूसरा VFX सॉफ्टवेयर।
एडिटिंग सॉफ्टवेयर | Video Editing Software
पहले में आपको बता देता हु की Editing Sotware क्या है और इसका इस्तेमाल कब किया जाता है. वीडियो में क्लिप को काटना, जोड़ना और सही तरीके से दर्शक से सामने पेश करने का काम हे एडिटिंग Software का। एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आप एक अच्छा खासा इफ़ेक्ट भी तैयार कर सकते है। साधारण हो या काफी एडवांस हर वीडियो को तैयार करने एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है।
ऐसे तो बाजार में बहुत सारि एडिटिंग सॉफ्टवर्स है पर हर कोई इतना Useful नहीं. में आपको बता हु कुछ ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले एडिटिंग सॉफ्टवेयर की.
Adobe Premeir Pro
Adobe Premeir Pro Adobe कंपनी का Video Editing Software है. जिसे सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है. यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों ही OS के लिए उपलब्ध है.
Final Cut Pro
Final Cut Pro Apple कंपनी का Video Editing Software है. यह सॉफ्टवेयर भी काफी लोग प्रिय है, इस सॉफ्टवेयर को बस Mac OS पे चलाया जा सकता है. यानी आप बस एप्पल कंपनी के Device पे इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल कर सकते हो.
Vegas Pro
Vegas Pro भी एक काफी लोग प्रिय वीडियो Editing Software है. इसमें खास बात यह है की इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह सॉफ्टवेयर सिर्फ Windows के लिए है।
VFX सॉफ्टवेयर
VFX का मतलब Visual Effect है। आसान सब्दो में कोई भी काल्पनिक चीज वीडियो में डालने के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाता है। कोई आम वीडियो तो VFX की जरुरत नहीं होती, पर जितने भी मूवीज बनते हे बो कही न कही VFX का इस्तेमाल करते है. तो आइये जानते है कोनसे अच्छे VFX सॉफ्टवेयर मौजूद है.
Adobe After Effect
Adobe After Effectt एडोबी कंपनी का एक Visual Effect Software है. और यह सबसे ज्यादा लोगप्रिय है. यह कुंजीयन, ट्रैकिंग और कंपोज़िंग से हटकर दृश्य प्रभाव और Motion Graphics बनाने में सक्षम है।
ZBrush
ZBrush एक डिजिटल स्कल्पिंग टूल है जो 3D / 2.5D मॉडलिंग, टेक्सचरिंग और पेंटिंग को जोड़ती है। यह एक मालिकाना “पिक्सोल” तकनीक का उपयोग करता है जो स्क्रीन पर सभी वस्तुओं के लिए प्रकाश, रंग, सामग्री और गहराई की जानकारी संग्रहीत करता है।
Autodex Maya
Autodex maya एक 3 डी Computer Graphics Application है जो Windows, Mac OS और Linux पर चलता है. एक काफी बड़े पैमाने में Effect तैयार करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
क्या हम Video Editing में अपना भविष्य बना सकते है ?
हां बिलकुल, इस समय इंडस्ट्री में Video Editors की मांग बहुत ज्यादा है। क्यों की लोग अब Content Marketing के जगह Video Marketing की और बढ़ रहे है। पड़ने से ज्यादा दिखने वाले चीज हमे अच्छे से समझ आता है। यही बजह से वीडियो की Marketing दिन पे दिन बढ़ते जा रही है।
आज के समय आप Video Editing के Field में अपना Career बना सकते है। और आपको शायद जाने हैरानी होगी की एक वीडियो एडिटर काफी अच्छे पैसे कमाता है, दुसरे Realted फील्ड से। Movie Industry हो या TV Industry या Social Video Marketer सबको आज एक वीडियो एडिटर चाहिए। और जितनी वीडियो एडिटर की मांग हे बो पूरा नहीं हो पा रहा।
बैसे बहुत से Editor है , हर किसीमे बो बात नहीं होती की उनको एक अच्छे कंपनी द्बारा hire किया जाये। इसिलए जरुरी ये हे की आप काफी माहिर हो वीडियो एडिटिंग में।
वीडियो एडिटिंग में माहिर होने के लिए आप किसी Coaching Center या किसी प्रोफ़ेशनल से सिख सकते है। यही एक तरीका हे वीडियो एडिटिंग को जल्दी से सिखने का।
Career Opportunities
Video Editing कोर्स सिखने के बाद आप कोनसे पद में काम कर सकते हे।
Television Studio Editor
Film Editor
Senior Video Editor
Broadcast and Sound Engineering Technicians
Multimedia Artist and Animator
Video Editing कोर्स कहा से करे?
अब आखरी सबाल आपके मन में यह आ रहा होगा की वीडियो एडिटिंग का Course कहा से करे ? ऑनलाइन करे या किसी Institute से, इंस्टिट्यूट से करे तो कोनसे इंस्टिट्यूट से ? इस सब बातो का जबाब मिले बो भी युक्ति के साथ।
ऑनलाइन कोर्स तभी फायदेमंद होता हे जब आप पहले से कुछ कुछ जानते हो Editing के वारे में. पर जब आपको कोई दिक्कत आएगी कुछ चीज करने में ऑनलाइन कोर्स में आपको उसकी मदद नहीं मिलेगी।
यही वजह हे की आपको यह कोर्स किसी Institute व् Coaching सेण्टर से सीखना चाहिए. तो फिर कोनसे कोचिंग सेण्टर से सीखे?
वीडियो एडिटिंग और VFX के लिए कई बड़े व् नामीग्रामी कोचिंग सेण्टर मौजूद है. आप उनसे सीखे सकते हे अगर के पास देने के लिए ज्यादा और थोक पैसे हो. और ऐसे भी Institute है जो काफी कम पेसो में कोर्स करवाते है, उनमे दिक्कत यह हे की बो आपको पूरा व् अच्छे से नहीं सिखाते. उनको बस पैसे कामना होता है, इसीलिए बो काफी सारे छात्रों को एक साथ बैच में बिठाके पढ़ाते है. और जल्दी से जल्दी कोर्स ख़तम करवा देते है.
अपने भविस्य और पैसो की सुरक्षा के लिए आप Bapu Graphics से सीखे. क्यों की हम पुरे कोर्स का एकसाथ पैसे नहीं लेते, महीने महीने क़िस्त के रूप में फीस लिया जाता है. और Individual ट्रेनिंग देते है. सबको अलग अलग ध्यान देने से छात्रों को सिखने में कोई असुबिधा नहीं होती. हमसे Course करने के लिए या कोर्स वारे में अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पे भी आप Call कर सकते है या निचे दिए गए फॉर्म को अभी भर दे.
Contact Information | Email:contactbapugraphics@gmail.com Mobile: 9891222738
|