Web Design क्या है ? क्या इसे English जाने बिना सिख सकते है? पूरी जानकारी

web design kya hai

अपने COURSE की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें

Web Design क्या है ? क्या इसे English जाने बिना सिख सकते है? मुझे अंग्रेजी भाषा नहीं बोलना आता , क्या फिरभी मैं  वेब डिज़ाइन सिख सकता / सकती हु ? यह सबल बहुल लोगो के मन में आता होगा। आज में आप सबको इसी सबाल का उत्तर दूंगा।

सबसे पहले आपको अच्छे से समझना होगा की Web Design क्या है ?

इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने से पहले सुका डिज़ाइन या नक्शा बनाया जाता है. और उस ही डिज़ाइन के आधार पे वेबसाइट को बनाया जाता है, इस प्रक्रिया को वेब डिज़ाइन कहते है. कम सब्दो में किसी वेबसाइट का डिज़ाइन या लेआउट बनाने को वेब डिज़ाइन कहा जाता है.

वेब डिज़ाइन में क्या क्या सीखना पड़ता है ?

और वेब डिज़ाइन सिखने से पगले कुछ Graphic  Software जैसे की Adobe Photoshop और Adobe Illustrator सीखना पड़ता है। क्यों की Website का Design, लोगो और तस्बीरे इन्ही Software पे बनते है। एक वेब वेबसाइट में Coding और डिजाइनिंग का वरावर महत्ब होता है। इसीलिए आप वेब डिज़ाइन के खेत्र में अच्छा खासा अपना भविष्य बना सकते है।

वेब डिजाइनिंग में इन सॉफ्टवेयर के साथ कुछ वेब के Web Languages भी सीखनी पड़ती है।  जैसे की HTML, CSS, JavaScript और Bootstrap. इनका इस्तेमाल अपने बनाये गए डिज़ाइन को Live वेबसाइट के रूप में बदलने में काम आता है। Html से वेबसाइट का ढांचा तैयार किया जाता है. CSS वेबसाइट को स्टाइल दिया जाता है यानी सजाया जाता है।  JavaScript का उपयोग विभिन्न चीजों  के व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

और Bootstrap को HTML , CSS और JavaScript को मिलाके बनाया गया है, और Web Design को काफी ज्यादा सरल बनाया है. जो काम HTML , CSS और JavaScript करने में ज्यादा समय लगता था, वही काम आप Bootstrap में काफी जल्दी और आसानी से कर सकते है.

और वेब डिजाइनिंग में वेबसाइट बनाने के लिए दूसरा बिकल्प हे CMS. इसका फुल फॉर्म है Content Management System. और दुनिया में कुल जितने भी वेबसाइट हे उसका 30-35% wordpress नाम के एक बहुत ही लोगप्रिय CMS पे बना है।

इंटरनेट के बाजार में और भी कई CMS है जैसे की drupal, magento, pestrashop इत्यादि। अगर आप थोड़ी सी भी वेब डिज़ाइन के वारे में ज्ञान रखते है फिर इनपे काम करना बहुत आसान है। ज्यादातर लोगो CMS में काम करना इसलिए पसंद करते है क्यों की ऐसी websites को आप बहुत आसानी और अच्छे से सम्हाल सकते है.

अब सबाल यह है की क्या बिना English के वेब डिज़ाइन सीखा जा सकता है?

सीधा उत्तर: ज्यादा नहीं तो थोड़ा बहुत आना चाहिए.

learn web design without englishअभी तक मेने जितने भी सॉफ्टवेयर और Web Languages के वारे में बताया उनके सारे Commands व् Codes अंग्रेजी में होता है. तो आपको इंग्लिश बोलना न सही परन्तु इंग्लिश समझना और लिखना आना चाहिए। अगर आपको लिखना और समझने में भी दिक्कत हे तो फिर आपको काफी मुश्किलें आएंगे सिखने में। असंभव तो नहीं कहूंगा, क्यों की अगर आप चाहे और ठान ले तो आप कुछ भी कर सकते है.

और आप वेब डिज़ाइन सिखने लगेंगे तो आपको और अच्छे से English बोलना व् लिखना भी आएगा.क्यो कि इंग्लिश में काम करते करते आपका अभ्यास भी होता रहेगा.

कोनसा Coaching Ceter या Instiute हिंदी में वेब डिज़ाइन सिखाता है?

ज्यादातर बड़े कोचिंग सेंटर इंग्लिश में चीजों को समझाते व् सिखाते है, और जिन छात्रों का English में हाट तंग है उनके तो सर के ऊपर से बात जाती है। कुछ समझ में नहीं आता और बेकार में पैसे बेकार जाता  है। और वो इंस्टिट्यूट जिन्हे लोग जानते नहीं उनका तो मकसद केवल छात्रों से पैसे लेना है. ये दोनों ही प्रकार के कोचिंग सेंटर एडमिशन के समय ही पूरा पैसा ले लेते है। बाद में इनको कोई मतलब नहीं आपको समझ आ रहा है की नहीं। उपरोक्त लेख के माध्यम से, हम आपको आपके पसंदीदा ब्रांडों से हर अवसर के लिए विभिन्न लंबाई, रंग और शैलियों में नवीनतम कपड़े सुझा सकते हैं।

फ्रॉड Institute से बचके रहे

fraud institutes web design courseआजकल Coaching Centers की दुनिया में एक बहुत बड़ा Fraud चल रहा है जो की है जल्दी कोर्स ख़तम करवाने का। कई बोलते हे हम वेब डिज़ाइन 2 महीने में पूरा सीखा देंगे। जब आप सिखने जायेंगे तो आपको पता कैसे चलेगा की आपको पूरा सिखाया जा रहा हे की नहीं ? इसका जबाब आपको हम देते है :

Web Design को अच्छी तरह से सिखने में कम से कम 7 महीने लगते है. जल्दी करवाने वाले Institutes आपको बेसिक चीजे सीखा देंगे जो की आजकल आप इंटरनेट पे आसानी पे सिख सकते है। और आजकल छात्र भी जल्दी कोर्स करने के प्रति ज्यादा प्रवाभित होते है. बाद में फिर नौकरी के लिए परेशान होते है, कोई नौकरी नहीं मिलती।

और जो लोग बोलते हे वेब डिज़ाइन सिखके कोई फायदा नहीं है बाद में Job नहीं मिलती, यकीन मानिये बो भी ऐसे किसी फ्रॉड इंस्टिट्यूट का शिकार हुए है।

तो फिर कहा से Web Design सीखे ?

आप वेब डिज़ाइन ऐसे Institute में सीखे जो Hindi और English दोनों भाषाओ में समझते है। जो Fees महीने महीने महीने ले इकठ्ठा न लें। ताकि आपको अच्छा न लगने पर कही और से सिख सकते है। सबसे जरुरी चीज Institute को काफी समय का तजुर्बा होना चाहिए। क्यों की एक अनुभवी इंस्ट्यूट ही समझता हे छात्रों को कैसे पड़ना चाहिए. कैसे उन्हें अच्छे से समझ आएगा, और कोनसा पाठ पहले और कोनसा पाठ बाद में पढ़ना है.

कोनसा ऐसा इंस्टीटूट है जिनमे ये सारे अच्छे गुण है?

Bapu Graphics में यह सरे गुण है.

बापू ग्राफ़िक्स Delhi का एक  प्रसिद्ध Web Design, Graphic Design और Digital Marketing इंस्टिट्यूट है. हम पिछले 17 बर्षो में 5000 से अधिक छात्रों को सीखा चुके है। हम हिंदी एबं English दोनों ही भाषा में प्रशिक्षण देते है। बापू ग्राफ़िक्स में फीस किस्तों में लिया जाता है, एक वार में पुरे कोर्स के पैसे नहीं लिया जाता। आपको हमारी पप्रशिक्षण अच्छा लगे तभी अगले महीने फीस देकर आगे सीखे।

हमारा Training का तरीका थोड़ा हटके है. हम क्लास लेने के वाद आपसे उसका Practise करवाते है, और जब तक आपको वह चीज अच्छे से समझने में नहीं आ जाता हम आगे की क्लास नहीं लेते। और जब आपको क्लास अच्छे से समझ आ जाता हे तब अगला क्लास शुरू करते है।

अब आप सोच रहे होंगे ऐसे तो हमारा काफी समय ज्यादा लग जायेगा सीखे में तो फिर ज्यादा फीस देनी पड़ेगी।  घवराये नहीं, अगर आपको वेब डिज़ाइन का कोर्स 7 महीने का बताया जाता है तो हम आपसे 7 महीने की पैसे लेंगे। भले आपको सिखने में 9-10 महीने ही क्यों न लग जाये। हमारा एक ही लक्ष्य है की छात्रों को अच्छा भविष्य बनाना ताकि वो आगे हमारे इंस्टिट्यूट का भी नाम रोशन करे।

Web Design सिखने के वाद नौकरी कहा मिलेगी ?

job after web design course hindiइस Field में काम की कमी विल्कुल नहीं है , बस अच्छे से आपको काम करना आना चाहिए। क्यों की आजकल सारे कंपनी ब ब्रांड्स ऑनलाइन मार्केटिंग करते है ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आसानी से बनाने के लिए। उसके लिए उन ब्रांड्स को पहले Website बनवानी पड़ती है.

और ऐसे 500 से अधिक Companies बापू ग्राफ़िक्स के साथ जुड़े हुए है. यही वजह हे की Bapu Graphics से वेब डिज़ाइन या कोई कोर्स करने के वाद नौकरी पाने में कोई परेशानी नहीं होती. किसी कंपनी को कोई वर्कर चाहिए होता है तो हमसे संपर्क करते है और हम सीखे हुए छात्रों को वहा भेज देते है.

Web Design में jobs के option

वेब डिज़ाइन कोर्स सिखने के वाद आप कोनसे फील्ड में जा सकते है या काम कर सकते है।

  • Web Designer
  • UI Designer
  • Web Template or Layout Artist
  • Web Animator
  • Search Engine Consultant
  • Web Marketing

वेब डिज़ाइनर की सैलरी क्या होती है? Salary Of  a Web Designer

आखिर वेब डिज़ाइनर को महीने में बेतन कितनी मिलती है ? एक Fresher वेब डिज़ाइनर को महीने में 15000-20000 की बेटन मिलती है. वही एक ज्यादा Experienced वेब डिज़ाइनर का बेतन 30000-60000 तक होती है।

Conclusion

आशा करता हु की अब आप समझ गए Web Design क्या है और इसके scope क्या है ? वेब डिज़ाइन में क्या क्या सीखना पड़ता है ?  बिना English जाने क्या आप वेब डिज़ाइन सिख सकते है ? सब कुछ का उत्तर मिल गया होगा।

अगर आप Web Designer के रूप में अपने भविष्य को वनाना चाहते है तो बिना समय गाबए अभी निचे दिए गए फॉर्म को भरे या दिए गए नंबर पे कॉल करके और अधिक जानकारी ले।  आप दिए गए एड्रेस पे आकर हमसे सीधा मिल सकते है।

[contact-form-7 id=”85″ title=”Get It Now”]

Contact Information
Address: 263, First Floor
Pocket H-17, Sector 7
Rohini, Delhi – 110085
Near Rohini West Metro Station
Opposite Metro Pillar No. 425

Email:contactbapugraphics@gmail.com
bapugraphicsindia@gmail.com

Mobile: 9891222738

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Reddit
WhatsApp

फ्री डेमो क्लास बुक करें

Expect a Call Back Shortly